इटारसी। साईं विद्या मंदिर के बच्चों ने गुरुवार को दीपावली अवकाश से पूर्व मां लक्ष्मी के आगमन और प्रकाश उत्सव का जोरदार स्वागत किया।
उप प्राचार्य मनीषा गिरोटिया ने बताया कि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार दीपावली को स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी के बच्चों ने कार्ड में रंग भरे,केजी वन के बच्चों ने रंगाली फैलाकर अपनी नन्हीं उंगलियों से लिखे बधाई संदेश एवं केजी टू के बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीवाली के संदेश देते पोस्टर मेकिंग कर इस त्योहार में भागीदारी की। फस्र्ट व सैकेंड के बच्चों ने क्रमश: दीया डेकोरेशन व दीया होल्डर मेकिंग, तीसरी व चौथी के बच्चों ने वॉल हेंगिंग, पांच व छह के बच्चों ने लैन्टर्न मैकिंग और सात व आठ के बच्चों ने रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर सिंगल यूज्ड पॉलीथीन के बहिष्कार व पर्यावरण प्रिय दीवाली का सुंदर चित्रण किया।