होशंगाबाद। राजधानी भोपाल में अभिनव कला परिषद भोपाल के 57 वे गणतंत्र उत्सव मंच पर बुराहनपुर, शिवपुरी, भोपाल की विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं के साथ साहित्य सेवा के लिये स्थानीय शिव संकल्प साहित्य परिषद के संस्थापकाध्यक्ष नगर पं. गिरि मोहन गुरु को भोपाल के प्रसिद्ध साहित्यकार रमेश दवे सहित अनेक विद्वानों ने ‘शब्द शिल्पी’ अलंकरण से अलंकृत किया। नगर के साहित्यकारों एवम साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पं.गिरि मोहन गुरु सम्मानित हुए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com