इटारसी। पुलिस ने शातिर बदमाश साजिद उर्फ सज्जू पिता हमीद अली निवासी नयायार्ड को अवैध हथियार के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया और उसे जुलूस के रूप में पैदल ही अस्पताल ले गए। साजिद ने शनिवार को शमीम पिता बशीर अहमद खान 35 निवासी पीपल मोहल्ला के साथ पथरोटा में एक घर में घुसकर मारपीट की थी। इसकी पथरोटा पुलिस को तलाश थी।
आज उसे चाकू लेकर वारदात की नीयत से घूमते गिरफ्तार किया है। साजिद उर्फ सज्जू अली पर थाना इटारसी एवं पथरोटा में अड़ीबाजी, अपहरण, चाकूबाजी, चोरी, मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के 11 प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। इसके खिलाफ इटारसी पुलिस जिला बदर की कार्रवाई कर रही है।