इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के तत्वावधान में अग्रवाल समाज इटारसी का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट एंड गार्डन में किया गया।
परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय दुबे काकूभाई, अंबिका प्रसाद शुक्ला, श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. पीडी अग्रवाल, मप्र अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल, उमेश अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज पदाधिकारियों ने शिरकत की। सम्मेलन में तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाब अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, डॉ आरबी अग्रवाल, संजय शिल्पी, सतीश सावरिया सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। परिचय सम्मेलन में करीब 1 हजार अभिभावक और पांच से अधिक युवक युवती साक्षी बने।
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। हमारे धर्मग्रंथों व लोक कथाओं में भी इसका वर्णन है। अग्रवाल समाज ने एक बहुत ही गौरवशाली आयोजन किया है। अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वागत भाषण अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने प्रकाश डाला। संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने, आभार मंडल सचिव राजेश अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में करीब एक हजार अभिभावक और पांच सौ से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लेकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर 344 पेज की परिचय पुस्तिका परिचय वाटिका का भी विमोचन विधानसभा अध्यक्ष ने किया।