कवि सम्मेलन, सूफी गायन एवं गजल की प्रस्तुति,
लोक नृत्य भी रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
होशंगाबाद। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 25 से 30 दिसंबर तक होशंगाबाद पर्यटन परिषद एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद के तत्वावधान में पचमढ़ी उत्सव होगा। पचमढ़ी उत्सव का भव्य उद्घाटन 25 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे होगा। कलेक्टर धनंजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि पचमढ़ी उत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।
पचमढ़ी उत्सव में प्रतिदिन दैनिक एवं सांध्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। 25 दिसंबर क्रिसमस पर पचमढ़ी में दोपहर 1 बजे कार्निवाल पचमढ़ी उत्सव का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगा, सांय 6 बजे पद्मभूषण से सम्मानित राजन-साजन मिश्र की शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति, भरत नाट्यम नृत्य शैली की प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ.लतासिंह मुंशी द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति, 26 दिसंबर को संध्या 6 बजे रॉकस्टार फिल्म के गीत कुन फाया कुन गीत से ख्याति प्राप्त कलाकार निजामी बंधुओं द्वारा कव्वाली प्रस्तुति दी जायेगी। 27 दिसंबर को सांय 6 बजे से हास्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि संपत सरल द्वारा कविता पाठ, कवि अरुण जैमनी, पार्थ नवीन, चिराग जैन, मनीष शुक्ला भी सहभागिता निभायेंगे। 28 को सांय 6 बजे आशिकी टू फिल्म के गीत सुन रहा है ना तू गीत से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंकित तिवारी एवं कनिका चौधरी, मो.दानिश खान द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी। 29 को शाम 6 बजे संगीत नाटक ऐकेडमी के नृत्य समूह कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी, नृत्य प्रस्तुति में प्रमुख रूप से सुभाष रियांग एंड ग्रुप द्वारा होजगिरी नृत्य, सब्बीर सिद्दी एंड ग्रुप द्वारा सिद्दी धमाल नृत्य एवं मनोज जाले ग्रुप और अन्य द्वारा फाग नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात अखिलेश तिवारी एंड ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति और 30 दिसंबर को ख्याति प्राप्त गजल गायिका पीनॉज मसानी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पश्चात संगीत नाटक अकादमी के दल के पवित्र कुमार महापात्रा द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।
पचमढ़ी उत्सव में प्रतिदिन दिन में पर्यटकों के लिए साहसिक गतिविधियो टै्रकिंग इकोट्रायल, जीपलाइन, रॉक क्लीमबिंग, मोटर बाईक राईडिंग, हॉर्स राईडिंग, पैरासेलिंग सहित अन्य गतिवधियों का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा। पचमढ़ी उत्सव में फोटीग्राफी, डांस, सिगिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं भी रोज होंगी। 26 दिसंबर को डांस प्रतियोगिता का आडिशन राउंड एवं 27 दिसंबर को सिगिंग प्रतियोगिता का आडिशन राउंड होगा। नृत्य और गीत प्रतियोगिता का सेमी फायनल 28 दिसंबर को, 29 दिसंबर को फायनल राउंड होगा और 30 दिसम्बर को सभी प्रतियोगिताओं में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पचमढ़ी उत्सव 2019 का आगाज कल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com