इटारसी। आज अपने पति के साथ बाजार आयी एक युवती अचानक बस स्टैंड के पास से गायब हो गई। पति और महिला के भाई ने थाने भेजकर महिला की गुमशुदगी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमदम निवासी एक 24 वर्षीय विवाहिता अपने पति के साथ किसी काम से इटारसी आयी थी। यहां बस स्टैंड के पास उनकी बाइक पंक्चर हो गयी। पति ने उसे बाइक से उतारकर पैदल आने को कहा और स्वयं गुरुद्वारा के पास दुकान पर पंक्चर बनवाने चला गया। लेकिन उसकी पत्नी वहां नहीं पहुंची। काफी देर इंतजार के बाद ग्रामीण ने अपने साले के घर फोन किया और उसे बुलाया। दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। इस दौरान महिला का मोबाइल चालू था, लेकिन वह रिसीव नहीं कर रही थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पति गया पंक्चर बनवाने, पत्नी हो गयी लापता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com