इटारसी। नई गरीबी लाइन स्थित रेलवे क्रॅसिंग पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के आड़े आ रही नगर पालिका की पेयजल पाइप लाइन को शनिवार को नगर पालिका के जल विभाग ने और तीन फुट नीचे उतार दिया है। अब अंडरब्रिज निर्माण कर रहे ठेकेदार सड़क निर्माण का काम कर सकेगा। जल विभाग के रविन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में शनिवार को देर रात तक यहां पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चलता रहा।
इस दौरान धोखेड़ा से शहर के कुछ भागों में होने वाली पेयजल सप्लाई नहीं हुई, लेकिन रविवार को सुबह पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी। इस कार्य के चलते शहर के सूरजगंज क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, बैंक कॉलोनी सहित कुछ अन्य हिस्सों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी। दरअसल, नगर पालिका ने दो बैंड लगाकर इस पाइप लाइन को वर्तमान स्थिति से और तीन फुट नीचे उतारा है, ताकि वह वाहनों के दबाव से मुक्त हो जाए। नपा के जलविभाग ने सुबह से देर रात तक यह काम किया है। जल विभाग के प्रभारी सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के अनुसार सुबह से पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पाइप लाइन को तीन फुट नीचे किया, सुबह मिलेगा पानी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com