इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में श्रावण मास के अवसर पर शुक्रवार से द्वादश पार्थिव ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं पूजन अभिषेक समारोह प्रारंभ हो गया है जो आगामी 8 अगस्त तक जारी रहेगा।
श्रावण मास के द्वितीय शुक्ल पक्ष की एकम तिथि से भगवान भोलेनाथ के द्वादश पार्थिक ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं पूजन अभिषेक आयोजन श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में प्रारंभ हो गया है। आज प्रथम दिवस में गुजराज के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का निर्माण आचार्य हेमंत तिवारी के द्वारा किया गया जिसका पूजन अभिषेक अनेक यजमानों व श्रद्धालुओं ने किया। करीब सप्ताहभर तक चलने वाले वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के संयोजक एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर सह पुजारी पं. हेमंत तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा। इसमें शहर के सभी श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं।
श्रावण मास के पावन अवसर पर मंदिरों व सार्वजनिक संस्थानों के साथ ही घर-घर भी भगवान भोलेनाथ की आराधना व उपासना की जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद महेश आर्य के आवास पर भी श्रावण मास के प्रथम दिन से ही भगवान शिव के पिंडी स्वरूप का रूद्राभिषेक विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा यजमानों से कराया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन शहर के श्रद्धालुगण पहुंचकर पूजन अभिषेक कर रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पार्थिव ज्योतिर्लिंग का अभिषेक शुरु
For Feedback - info[@]narmadanchal.com