इटारसी। आरएमएस की सेवा से रिटायर्ड मधु प्रसाद श्रीवास ने अपने 90 साल के जीवन काल को कुशल मंगल के साथ जीते हुए 2 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा किया। आज उनकी त्रयोदशी के अवसर पर उनके पुत्र अशोक श्रीवास, किशोर श्रीवास, अनिल श्रीवास, विजय श्रीवास, किशन श्रीवास एवं उनके परिजनों ने अपने पिता की स्मृति में फलदार वृक्ष का वितरण किया।
मंगलवार को दिवंगत मधुप्रसाद श्रीवास के परिवार ने उनकी त्रयोदशी के अवसर पर पधारे समस्त सामाजिक बंधुओं को पौधों का वितरण करते हुए यह अपील की है कि पेड़ों की कटाई के बाद जिस प्रकार से पर्यावरण नष्ट हुआ है, उसी को मद्देनजर वृक्षों की देखभाल अवश्य करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनायें। स्वर्गीय श्रीवास के पुत्र अनिल श्रीवास स्वयं पर्यावरण संस्था के सदस्य के रूप में आज भी अपनी सेवाएं पर्यावरण को लेकर प्रदान कर रहे हैं और उसी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने आज आपने पिता के स्मृति में पौधों का वितरण किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पिता की स्मृति में पुत्रों ने पौधे वितरित किये
For Feedback - info[@]narmadanchal.com