इटारसी। होली उत्सव पर लगातार दो दिन बिना थके सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों ने दूज को अपना त्योहार मनाया। दूज के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने एकदूसरे को रंग और गुलाल जमकर होली खेली। पुलिस थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया।
आप शांतिपूर्ण त्योहार मना सकें, इसलिए पुलिस ने अपनी नींद और चैन छोड़कर दो दिन लगातार ड्यूटी की थी। गुरुवार को सारा दिन पुलिस ने शहरभर में घूम घूमकर होली उत्सव समितियों से मिलकर शांति से त्योहार मनाने की अपील की। रात में अपराधिक तत्व हावी न हों, इसके लिए गश्त की और शुक्रवार को सारा दिन हुरियारों की सुरक्षा में लगा दिया। दो दिन की थका देने वाली ड्यूटी के बाद दूज के दिन पुलिस कर्मियों ने अपना त्योहार मनाया और दो दिन की थकान को भूलकर जमकर त्योहार का लुत्फ उठाया। पुलिस कर्मी अपने अधिकारियों के निवास पर पहुंचे और उनको गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और कई पुलिस कर्मियों ने तो फाग गीत भी गाए। सिटी थाने में पुलिस कर्मी जमकर नाचे। सिटी पुलिस के अलावा रेलवे की सेवा में लगी जीआरपी के कर्मचारियों ने भी आज होली पर्व मनाया। हालांकि यहां अधिक धमाल तो नहीं हुआ, अलबत्ता कर्मचारियों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर पर्व का आनंद लिया और एकदूसरे को शुभकामनाएं दीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com