माखननगर। बाबई थाने के तहत नसीराबाद रोड पर स्थित नर्मदा के पुल से एक महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ पुल से नीचे छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बाबई थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को नदी से बाहर निकाला गया।
नर्मदा पुल से अपनी दो बच्चियों के साथ कूदने वाली महिला की पहचान ममता पति बसोड़ी, निवासी ग्राम समौन, थाना बाबई बाबई थाना क्षेत्र के तौर पर हुई है। वह अपनी दो पुत्रियों प्राची व पिंकी के नर्मदा नदी के पुल नसीराबाद से कूदी थी। घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है वहीं दूसरी बच्ची व उसकी मां को बेहोशी की हालत में बाबई के शासकीय अस्पताल में भिजवाया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस ने बचायी दो जिंदगी, एक की मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com