इटारसी। श्री कृष्ण कृपा भागवत परिवार इटारसी द्वारा कार्तिक माह के पावन अवसर पर तीर्थों के गुरू पुष्कर तीर्थ राजस्थान में श्रीमद् भागवत कथा समारोह का आयोजन करने जा रहा है। जिसके प्रवचनकर्ता नर्मदांचल के लोकप्रिय कथा वाचक संत भक्त पं. रामेश्वर शर्मा होंगे।
श्री कृष्ण कृपा भागवत परिवार इटारसी के मीडिया प्रभारी डॉ. ब्रजमोहन चौधरी ने बताया कि परमपिता परमेश्वर श्री ब्रम्हा जी का पूरे भारतवर्ष में एकमात्र मंदिर राजस्थान में है। जिसे पुष्कर तीर्थ के नाम से जाना जाता है। ऐसे परब्रम्ह स्थान पुष्कर तीर्थ के पारीक आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन इटारसी के धार्मिक संगठन के द्वारा किया जाना गर्व का विषय है। पुष्कर तीर्थ में यह धार्मिक अनुष्ठान 31 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 नवंबर तक चलेगा जिसमें इटारसी सहित संपूर्ण नर्मदांचल के 500 से अधिक श्रोता शामिल होंगे। पुष्कर तीर्थ यात्रा पर यह सभी श्रोता 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल फिर भोपाल से जयपुर एक्सप्रेस द्वारा पुष्कर रवाना होंगे। यह तीर्थ यात्रा संत भक्त पं. रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में ही सम्पन्न होगी और उन्हीं के द्वारा पुष्कर तीर्थ में श्रोताओं को श्रीमद् भागवत जी के रूप में श्रीहरि कथा आध्यात्मिक रूप से श्रवण करायी जाएगी। नर्मदांचल क्षेत्र से जाने वाले समस्त तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था श्रीकृष्ण कृपा भागवत परिवार इटारसी द्वारा की गई है।