इटारसी। नाला मोहल्ला में आज रात करीब साढ़े आठ बजे वहीं के निवासी एक युवक ने पूड़ी बेलने का काम करने वाली एक महिला पर विवाद के बाद चाकू से हमला किया। हालांकि हमला होते ही महिला पीछे हट गयी जिससे उसे चाकू नहीं लगा, हल्की सी खरोंच आयी है। इधर इस तरह की घटना से इनकार करते हुए टीआई विक्रम रजक केवल मारपीट की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि मामूली मारपीट हुई है, महिला का मेडिकल कराके एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला में रहने वाली भगवती बाई 58 वर्ष के साथ उनके ही मोहल्ले में रहने वाले विशाल यादव नामक युवक ने मारपीट कर चाकू से हमला किया था। विशाल महिला के बेटे संतोष को घर से बाहर निकालने को कह रहा था। महिला ने बेटे को घर से बाहर निकलने से मना किया और खुद बाहर आकर बात करने लगी तो विशाल ने विवाद कर उससे मारपीट की और हाथ में रखे चाकू से वार किया। हालांकि पहले से सतर्क महिला पीछे हट गयी जिससे उसकी गर्दन पर मामूली सी खरोंच आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पूड़ी बेलने वाली महिला पर चाकू से हमला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com