पेंडिंग कार्य पूर्ण करने और रुके काम शुरु करने निर्देश

Post by: Manju Thakur

नवागत एसडीएम और नपा सीएमओ की बैठक
इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष और होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज नवागत एसडीएम वंदना जाट और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के साथ रेस्ट हाउस में बैठक कर पेंडिंग और रुके कामों पर चर्चा की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नपा के सब इंजीनियर्स भी मौजूद थे। डॉ. शर्मा ने पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द पूर्ण करने और रुके काम को प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने एसडीएम वंदना जाट से घुमक्कड़ जाति की छात्राओं के लिए बनने वाले 50 सीटर छात्रावास, वार्ड 11, बंगाली कालोनी में विस्थापितों के पट्टे नवीनीकरण और सीएमओ श्री बुंदेला से पुरानी इटारसी में प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि, पत्ती बाजार में मछली बाजार निर्माण के संबंध में, आडिटोरियम निर्माण में तेजी, जल आवर्धन योजना से पानी की टंकी से सप्लाई प्रारंभ करने, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने, सब्जी मंडी में फल बाजार शिफ्ट करने संबंधी चर्चा की।

एसडीएम से कहा …!
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने एसडीएम वंदना जाट से कहा कि घुमक्कड़ जाति के छात्राओं के लिए 50 सीटर छात्रावास के लिए करीब दो करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस राशि से छात्रावास निर्माण के लिए 10 हजार वर्गफुट भूमि की आवश्यकता है। जमीन आवंटित नहीं होने से भवन का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। पूर्व एसडीएम ने इसका प्रस्ताव भी बनाया था, अब नई एसडीएम सुश्री जाट को इस काम को आगे बढ़ाना होगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि इसकी पूर्ण जानकारी लेकर इस काम में तेजी लायी जाए ताकि जल्द से जल्द छात्रावास बन सके।
शहर के वार्ड 11 में, एमजीएम कालेज के पास स्थित बंगाली कालोनी में बांग्लादेश से विस्थापित परिवारों को बसाया गया था। 1968 में इन परिवारों को 30 वर्ष के लिए पट्टे आवंटित किए गए थे। यहां रहने वाले 58 परिवारों ने पट्टा के नवीनीकरण के लिए एसडीएम के पास आवेदन लगाए हैं, पूर्व एसडीएम आरएस बघेल ने इसका प्रस्ताव भी जिले में भेजा है। उसकी जानकारी लेकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए ताकि इन परिवारों को परेशान न होना पड़े।

सीएमओ से कहा …!
पुरानी इटारसी में प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं होने पर सीएमओ और एसडीएम को कहा कि वे स्थल निरीक्षण करें। संभवत: बुधवार को दोनों अधिकारी और आरआई वहां जाकर भूमि का सीमांकन कराएंगे। दरअसल, नपा इसका कुछ हिस्सा कमर्शियल करना चाहती है, जिससे भू-भाटक के तौर पर बड़ी राशि लग रही है। फिलहाल कमर्शियल का हिस्सा छोड़कर काम प्रारंभ करने को कहा है। बता दें कि ट्रैक्टर स्कीम के पास करीब 13 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर 6 एकड़ भूमि पर फाइव स्टॉर सुविधाओं वाला नया बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव है। वर्ष 2015 से नया बस स्टैंड प्रस्तावित है, जहां 50 से ज्यादा बसें खड़ी करने की सुविधा, शॉपिंग सेंटर, टिकट काउंटर, पार्किेग के लिए दो स्थानों पर स्पेस, प्रतीक्षालय और दो पार्क भी प्रस्तावित हैं। लेकिन यहां काम ही शुरु नहीं हुआ है।
पत्ती बाजार क्षेत्र में एक आधुनिक मछली बाजार भी प्रस्तावित है। इस संबंध में जमीन का आधिपत्य और निर्माण कार्य दोनों ही नहीं हो पाए हैं। बताया जाता है कि इसमें भी करोड़ों रुपए का भू-भाटक जमा करना होगा। अधिकारियों से कहा है कि न्यास कालोनी रोड के दूसरी तरफ कहीं मछली बाजार के लिए जमीन की जानकारी हासिल करें, उस पर फिश मार्केट बनाने के लिए कार्यवाही प्रारंभ करें, ताकि मछली विक्रेताओं की समस्याएं कम की जा सकें।
आडिटोरियम का काम भी पिछले करीब छह वर्ष से कछुआ गति से चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने इसके काम में तेजी लाने के कई निर्देशों के बावजूद काम में तेजी नहीं आने पर नाराजी जतायी है। उन्होंने राशि की कमी की जानकारी सामने आने पर विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की और काम खत्म करने के लिए 25 सितंबर तक की तारीख दी है।
विस अध्यक्ष ने जल आवर्धन योजना के लोकार्पण के एक वर्ष बीतने पर भी पेयजल टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होने पर भी नाराजी जतायी है। इसके अलावा पुरानी इटारसी में पानी की टंकी भी प्रारंभ नहीं होने पर जवाब तलब किया है। तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के विषय में बताया है कि वहां पेवर ब्लाक लगाने का काम शुरु हो गया है, वहीं सब्जी एवं फल मंडी में फल बाजार शिफ्टिंग संबंधी सवाल पर 15 सितंबर तक फल बाजार पूर्णत: शिफ्ट करने की जानकारी अधिकारियों ने विस अध्यक्ष को दी है।

Gold 27818
Sai Krishna1

error: Content is protected !!