होशंगाबाद। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होशंगाबाद ने बताया कि होशंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की निगरानी, हैंडपंप खराब होने की सूचना एवं पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष 07574 -253119 रहेगा। कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोलरूम प्रभारी कार्यालय समय में उपयंत्री क्षमा दुबे मोबाइल नंबर 9109528939 को बनाया है। इसी तरह सहायक नियंत्रण कक्ष प्रभारी अनुरेखक एमएल सराठे मोबाइल नंबर 9981955186 होंगे। प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु लैब सहायक एसके सक्सेना 9826467328 एवं दोपहर 2 से रात्रि 8 तक इलेक्ट्रीशियन शिवकुमार दुबे मोबाइल 6263252913 होंगे।
नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु उपखंड के अंतर्गत कार्यरत निम्न उपखंड के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री को उत्तरदायी बनाया गया है जो इस तरह है, विकासखंड होशंगाबाद, केसला के लिए प्रभारी सहायक यंत्री आरकेशर्मा मोबाइल नंबर 9425366135 होंगे। इसी तरह विकासखंड सिवनीमालवा में प्रभारी सहायकयंत्री एकेचौरे मोबाइल 9009069505, विकासखंड पिपरिया-बनखेड़ी में प्रभारी सहायकयंत्री केजी माहेश्वरी मोबाइल 9425125851, विकासखंड सोहागपुर व बाबई में सहायकयंत्री डीआर सुनहरे मोबाइल 9893327918 होंगे।
पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु ग्रामीणजन विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थ उपयंत्री को भी सीधे हैंडपंप खराब होने की सूचना व पेयजल संबंधी शिकायत से अवगत करा सकते हैं। विकासखंड होशंगाबाद में उपयंत्री अनिल शर्मा मोबाइल 9827344718 व केएन निमिया मोबाइल 9827240736, विकासखंड केसला में एकेमहतो मोबाइल 9425636768, विकासखंड सिवनी मालवा में उपयंत्री मयूरेश मालवीय मोबाइल 9977231227, विकासखंड पिपरिया-बनखेड़ी में उपयंत्री रवि केलवा मोबाइल 997777650, विकासखंड बाबई में उपयंत्री दर्शनसिंह धुर्वे मोबाइल 7869989507, विकासखंड सोहागपुर में उपयंत्री एनके मूलचंदानी मोबाइल 95755 88116 रहेंगे। ग्रामीण उक्त नंबर पर सीधे हैंडपंप खराब होने की सूचना व पेयजल संबंधी शिकायतों से अवगत करा सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोलरूम स्थापित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com