इटारसी। रेल प्रशासन ने छिंदवाड़ा में अध्यात्मिक गुरू श्री माताजी निर्मला देवी के जन्म दिवस एवं होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 59385/59386 इंदौर-छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली एक्सप्रेस एवं 51828/51287 झांसी-इटारसी-झॉंसी पैसेंजर की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पैंचवेली फास्ट पैसेंजर 17 मार्च से एवं 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली फास्ट पैसेंजर 18 मार्च से पुन: प्रारंभ होगी। इसी तरह से 51828 झांसी-इटारसी फास्ट पैसेंजर 18 मार्च और 51827 इटारसी-झांसी फास्ट पैसेंजर 19 मार्च से प्रारंभ होगी।
उल्लेखनीय है कि हबीबगंज-इटारसी थर्ड नई रेल लाइन प्रोजेक्ट में बुदनी स्टेशन यार्ड को थर्ड रेल लाइन से जोडऩे हेतु नॉन-इंटरलाकिंग कार्य किये जाने के कारण 09 मार्च से 21 मार्च तक गाड़ी संख्या 59385/59386 इंदौर-छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली एक्सप्रेस को निरस्त एवं 51828/51287 झांसी-इटारसी-झॉंसी फास्ट पैसेंजर को आंशिक निरस्त किया गया था।।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पैंचवेली एक्सप्रेस एवं झांसी पैसेंजर की सेवा बहाल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com