होशंगाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवार और लगभग 50 करोड़ व्यक्ति इस योजना के दायरे में आयेंगे। देश के 15 हजार अस्पतालो में पात्र व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जायेगा। हर पात्र व्यक्ति को साल में 5 लाख रूपए तक का ईलाज निशुल्क रहेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से समाज के आखरी पक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लोग अलग-अलग नामो से पुकार रहें है लेकिन यह योजना गरीबों की सेवा करने का अवसर है। यह योजना 50 करोड़ लोगो को साल में 5 लाख तक हैल्थ इंश्योरेंस देने वाली दुनिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी योजना है। दुनिया में कहीं भी सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना संचालित नही की जा रही है। यूरोप की जितनी आबादी है भारत में उतने व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
होशंगाबाद जिले में जिला चिकित्सालय में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) का शुभारंभ किया। बताया कि इस योजना से जिले के एक लाख 30 हजार परिवारों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि इस योजना से अब प्रदेश की आधी आबादी को कवर कर रहे हैं। अब तक 307 प्रकार की बीमारी चिन्हित की गई हैं जिसका इलाज जिला चिकित्सालय एवं प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में पात्र व्यक्तियों का 5 लाख रूपए तक का इंश्योरेंस किया जायेगा। इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि मध्यप्रदेश सरकार भरेगी इसलिए इस योजना को संबल योजना से जोड़ा है। डॉ.शर्मा ने कहा कि समाज का एक बड़ा वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह गया था लेकिन अब उस वर्ग को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। डॉ.शर्मा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य के अंतर्गत गोल्डन ई कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया। उन्होंने बसंती बाई, बसंत कुमार, कविता कौचर, ब्रजलता, रोहित कुमार, अलका चौरसिया, श्रद्धा उमरे, सावित्री बाई आदि को कार्ड वितरित किये। इस कार्ड में पांच लाख रूपए तक का इंश्योरेंस हैं तथा 5 लाख रूपए की राशि का केशलेस उपचार निशुल्क है।
जिला पंचायत के अध्यक्ष कुशल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब केन्द्रित एक महत्वपूर्ण योजना बनाई है। स्वस्थ जीवन के लिए साल में 5 लाख रूपए तक की राशि एक बहुत बड़ी राशि है। मरीज को यह स्वतंत्रता है कि वह जहां चाहे अपना उपचार करा सकता है। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज एवं आम जनता के लिए जो कहा वो किया। करोड़ो लोगो को आयुष्मान योजना से ईलाज में सुविधा होगी। यह योजना उन गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान है जो अपना ईलाज नही करा पाते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेएस आवासिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से संबल के हितग्राहियों को भी जोड़ा है। सिविल सर्जन डॉ.सुधीर डेहरिया ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में मरीज के ईलाज का खर्च इंश्योरेंस कंपनी अस्पतालों को देगी। उन्होंने कहा कि 72 ऐसी बीमारियां है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों में कराया जा सकता है। इससे पूर्व डॉ. शर्मा ने जिला चिकित्सालय में स्थित कियोस्क सेंटर का अवलोकन किया। जिले में 300 व्यक्तियों का पंजीयन आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, पीयूष शर्मा, अजय रतनानी, हंस राय, प्रकाश शिवहरे, महेश चौकसे, डीएचओ डॉ.नलनी गौड़, डॉ.सुनीता कामले, डॉ.अरूण श्रीवास्तव, डॉ.शैलेन्द्र शुक्ला, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिले में हुआ शुभारंभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com