इटारसी। शहर की बेटी प्रीति रजक ने जयपुर में हुए ट्रायल्स में अच्छा परफॉर्मेंस देकर इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है। 3 जून से 10 जून तक फिनलैंड में हो रहे शॉटगन 10 वीं अंतरराष्ट्रीय कप में भाग लेने प्रीति जाएंगी।
प्रीति दिल्ली में हुए ट्रायल्स में भी इंडिया शूटिंग टीम में 2 नम्बर पर आकर वल्र्ड कप और वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। 30 जून से 11 जुलाई, इटली लोंटो में इस वल्र्ड चैंपियनशिप है। इसके बाद फिऱ 11 जुलाई से 20 जुलाई तक विश्व कप जो कि जर्मनी (शूल) में है। प्रीति ने अच्छा परफॉर्मेंस करके अपने नाम 3 इंटरनेशनल कर लिए हैं, जिसमे 1 इंटरनेशनल,1 वल्र्ड कप और 1 वल्र्ड चैंपियनशिप है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रीति ने बनायी इंडिया टीम में जगह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com