इटारसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शाम 4 बजे भीषण आग लग जाने से करोडों का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना के करीब आधा घंटे बाद नगरपालिका इटारसी की दमकल पहुंची पर आग इतनी विकराल थी की एक दमकल के पानी का कोई असर नहीं हुआ। मौके पर आर्डिनेंस फैक्ट्री, सीपी, और होशंगाबाद की दमकल हेतु खबर की जा चुकी है। आग की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस इटारसी सब मौके पर मौजूद हैं। आग की भयानकता को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 खाली करवाया जा चुका है। आग को रेलवे अपने साधनों से बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगी भीषण आग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com