फरियादी से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत

Post by: Manju Thakur

पुलिस कालोनी का निरीक्षण किया, की बैठक  
इटारसी। रेल पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह जीआरपी की बैठक लेकर स्टाफ से कहा कि कोई भी फरियादी अपनी तकलीफ लेकर आपके पास आता है तो उससे अच्छा व्यवहार करें, वह पीडि़त है और आपसे सहयोग की उम्मीद लेकर आता है। हमें अपने व्यवहार से उसकी पीड़ा को कम करके उसकी फरियाद सुनकर मदद करनी चाहिए।
एसआरपी रुचिवर्धन मिश्रा ने यहां लंबित अपराधों की समीक्षा की और पिछले दिनों जीआरपी द्वारा बैगूसराय गैंग को पकड़कर बड़ी रिकव्हरी के लिए शाबासी भी दी। उन्होंने कहा कि आगे भी अलर्टनेस के साथ काम किया जाए। बैगूसराय गैंग को पकडऩे और बड़ी रिकव्हरी पर वे रिवार्ड के लिए भी वरिष्ठों से अनुशंसा करेंगी। उन्होंने यहां जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान से टीम की पूरी रिपोर्ट मांगी है। रेल पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भोपाल सेक्शन का महत्वपूर्ण जंक्शन है इटारसी, और यहां उन्होंने अपराधों की समीक्षा कर लंबित अपराधों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।

it131217 1

प्रस्तावित कालोनी का निरीक्षण किया
जीआरपी स्टाफ के लिए बैल बाजार में स्थित कालोनी में पुराने मकानों के स्थान पर पुलिस हाउसिंग द्वारा प्रस्तावित नए मकानों के स्थल का भी एसआरपी ने निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के घरों में जाकर हालात देखे और पुलिस कर्मियों के परिवार में महिलाओं से जाकर बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि कालोनी का निरीक्षण किया है, जब नए मकान बनने शुरु होंगे तो वर्तमान में यहां जर्जर भवनों में रह रहे परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारी श्री चौहान से सर्वे कराने को कहा है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि जीआरपी थाने की स्थिति भी ठीक नहीं है, वहां अपर्याप्त व्यवस्था है, हम रेलवे को पत्र लिखकर नए भवन की मांग करेंगे। इसके साथ ही यहां रिक्त डीएसपी के पद के लिए मुख्यालय में पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोपाल सेक्शन में दो ही डीएसपी हैं, जिनको अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!