इटारसी। शहर में आज कोरोना बम फूट गया। सोमवार को हुए कुल छह टेस्ट में से चार पॉजिटिव (Positive) आये हैं। चार पॉजिटिव में एक पुरानी इटारसी (Purani Itarsi) ट्रैक्टर स्कीम के पास, दो बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) क्षेत्र और एक 11 वी लाइन (11th Lane) का निवासी है। अब दो नये कंटेन्मेंट जोन (contentment Zone ) बनाने की प्रशासन की तैयारी शुरु हो गयी है। बालाजी मंदिर क्षेत्र में पहले ही कंटेन्मेंट जोन बना हुआ है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि आज दोपहर में बिजली नहीं होने से अधिक टेस्ट नहीं हो सके। केवल छह टेस्ट हुए जिसमें से चार टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। इसके अलावा होशंगाबाद में हिल व्यू कालोनी की एक महिला भोपाल में हुए टेस्ट में पॉजिटिव आयी है। महिला को कल हृदय संबंधी परेशानी होने के बाद होशंगाबाद के एक क्लीनिक में ले जाया गया था, जहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया। वहां टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिला प्रशासन की ओर से वहां कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। इस तरह अब इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 और होशंगाबाद में एक मिलाकर जिले में 17 पॉजिटिव मरीज हो गये हैं।