इटारसी। फोटोग्राफर संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा व एसडीएम सतीश राय को दिया।
ज्ञापन में फोटोग्राफरों को भी व्यवसाय करने देने की अनुमति मांगी गई है। फोटोग्राफर्स का नेतृत्व कर रहे संजय शिल्पी ने बताया कि कई फोटोग्राफर्स ने विभिन्न बैंकों से लोन लिये हैं, काम बंद होने से कर्ज की किश्त अदायगी मुश्किल हो रही है। हमने विधायक और एसडीएम से व्यवसाय की शर्तो के साथ अनुमति और बैंक से लिये गये कर्जकी किश्त अदायगी के लिए समय मांगा है। उन्होंने बताया कि व्यवसाय की शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने की मांग स्वीकार कर ली गई है। बैंक की ईएमआई से संबंधित मांग को आगामी समय मं उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
फोटोग्राफी व्यवसाय की अनुमति मांगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
