इटारसी। फौजियों को फौजी बनकर निशाना बनाने वाले सुनील पिता श्यामलाल दुबे पर एक और मामला जीआरपी में पंजीबद्ध हुआ है। सुनील पिछले दिनों फौजियों को ठगने के मामले में जेल में बंद है। यह अक्सर नकली फौजी बनकर आर्मी जवानों के एटीएम से पैसे निकलवाता था और उनका एटीएम कार्ड चुरा लेता था। आरोपी सुनील श्यामलाल दुबे पर एक औऱ फौजी को से चोरी का मामला जीआरपी ने बीती रात दर्ज किया है।
बनखेड़ी निवासी फौजी रंजीत कपिल राय निवासी ग्राम डुगरिया जम्मू में तैनात है जो छुट्टी में घर आया था। उसने बताया कि 21 सितंबर को वह झेलम से वापस लौट रहा था कि प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सुनील ने उसे भी फौजी बताकर मित्रता बढ़ाई और उसका पर्स उड़ा लिया। पर्स में एक एटीएम कार्ड, उसका परिचय पत्र और 15 सौ रुपए थे। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ आज प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।