बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाई गई दीवाली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में आज बच्चों व स्टाफ ने मिलकर मनाया दीपावली का त्यौहार जिसमें स्कूल द्वारा बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से के.जी. 2 तक के बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग कार्ड़ बनाए। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने अपनी कक्षा अध्यापिका के मार्गदर्शन में झूमर, तोरण एवं मिट्टी के दिए सजाए। कक्षा तीसरी से कक्षा सातवी तक के बच्चों ने रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता के उपरांत सभी बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर फुलझडी, अनार, चकरी आदि पटाखे जलाये। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में लायस क्लब सुदर्शन के रमाकांत सैनी, सर्वजीत सैनी, अयूब खान, प्रभा धारगा एवं निहारिका मालवीय उपस्थित रहे। जीनियस प्लानेट स्कूल के निर्देशक मो. जाफर सिद्दीकी जी ने इस सेलीब्रेशन के माध्यम से यह संदेश दिया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है तथा इसे अपने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरे जोष व उत्साह के साथ मनाना चाहिये। स्कूल की निर्देषिका श्रीमति मनीता सिद्दीकी ने सभी बच्चों को सावधानीपूर्वक पटाखे चलाने की हिदायत दी। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!