बनाया कम कीमत का इन्वर्टर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नात्तकोत्तर, महाविद्यालय इटारसी के बीएससी छटवे सेमेस्टर के छह विद्यार्थियों काजल गार्वे, फैजान खान, राशि खाड़े, अमन भद्रावली, अमन पवार, एवं कपिल मेहरा ने भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक रिचर्ड सिंह के मार्गदर्शन में एबी ग्रीन इनवर्टर निर्मित किया। यह इनवर्टर 12 वोल्ट का इनपुट लेकर 220 वोल्ट का आउटपुट प्रदान करता है।
एमजीएम कालेज में बीएससी के छह विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए इस इनवर्टर की विशेषता यह है कि इसका आकार छोटा है एवं भार भी कम है, जिसके कारण इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना व ले जाना आसान है। इसकी लागत भी कम है। इस इनवर्टर का नाम विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय अभिलाषा बैस तिवारी के नाम पर एबी ग्रीन इनवर्टर रखा है। प्राध्यापक रिचर्ड सिंह ने बताया कि इसमें कुछ सुधार कर बाजार में उपलब्ध कराया जाए तो गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए एक अच्छा विकल्प प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.पीके पगारे एवं स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अविष्कार अन्य विद्यार्थियों के लिए यह एक अनुकरणीय उदाहरण है।

error: Content is protected !!