इटारसी। आसमान में बादलों की मौजूदगी और हल्की बारिश के बाद किसानों ने बोवनी की तैयारी प्रारंभ कर दी है। किसानों को हालांकि मानसून ने एक बार फिर मायूस कर दिया है। कुछ किसानों को तो खेत में लेकर गये यूरिया और डीएपी को वापस घर ले जाना पड़ रहा है।
बारिश के प्रारंभ के साथ ही किसान बोवनी की तैयारी में जुट गये हैं। फिलहाल हुई आंशिक बारिश ने किसानों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं लेकिन फिर बारिश नहीं होने से मायूसी उठानी पड़ रही है। बारिश होने के साथ किसानों ने उम्मीद से खाद खरीदी प्रारंभ करके घर ले जाना प्रारंभ कर दिया था। किसान सोयाबीन, मक्का की बोवनी के लिए तैयार हो गया था और अधिकांश किसानों ने खाद का कोटा उठाकर खेतों में ले जाना प्रारंभ कर दिया था। अधिकांश किसानों ने बीज उठाकर ले जाना प्रारंभ कर दिया था। कई किसानों ने खेत बखर भी लिये हैं लेकिन मानसून की बेरुखी उनको बीज डालने से रोक रही है।