इटारसी। महात्मा गांधी की शहादत दिवस 30 जनवरी को जयस्तंभ चौक से गांधी स्टेडियम स्थित गांधी प्रतिमा तक एक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी सुबह 9:30 बजे जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होगी और गांधी प्रतिमा स्थल पर समापन के बाद प्रात: 10 बजे से भजन गायक और सुबह 11 बजे मौन श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
गांधी विचार मंच की ओर से प्रोफेसर केएस उप्पल ने बताया कि इस वर्ष पूरा विश्व बापू और बा का 150 वॉ जयंती वर्ष मना रहा है, हम भी इसमें शामिल हैं और शहादत दिवस पर होने वाले इस प्रभातफेरी कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल-कालेज के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होकर बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति देते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बापू की शहादत दिवस पर निकलेगी प्रभातफेरी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com