इटारसी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित राशन की दुकानों से बीपीएल कार्डधारी गरीबी रेखा से नीचे के हितग्राहियों को सात किलो अनाज दो नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इसमें पांच किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति और दो किलो दाल दो माह के लिए यानी एक किलो दाल प्रतिमाह के मान से मिलेंगे।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शासन ने जनहित में निर्णय लिया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों से गरीबी रेखा कार्ड धारी (बीपीएल कार्ड) पात्र हितग्राहियों को प्रत्येक यूनिट (प्रति व्यक्ति) 5 किलोग्राम चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर 2 किलोग्राम दाल (दो माह हेतु अर्थात 1 किलोग्राम प्रतिमाह) निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही जून माह का खाद्यान्न भी निर्धारित शुल्क अनुसार वितरित किया जाएगा। उपरोक्त सामग्री सभी राशन दुकानों से 4 जून से मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के समय सभी ज़रूरतमंद परिवारों की मदद सुनिश्चित की गई थी। अब अनलॉक होने के बाद सभी गरीब परिवारों को तत्काल राहत मिले इस हेतु शासन से मांग की गई थी। जनहितैषी भाजपा सरकार के इस निर्णय से गरीबों को बहुत राहत मिलेगी। विधायक डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।