बेटे ने दिखाई समझदारी, माँ न कर पाई आत्महत्या

Post by: Manju Thakur

पुलिस ने मौके पर पहुचकर बचायी जान

इटारसी। पुरानी इटारसी में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला के 10 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र ने जब अपनी मां को इस हालत में देखा तो तुरंत भागकर थाने पहुंचकर शिकायत की। जिससे थाना में डीओ की ड्यूटी पर बैठे एसआई अशोक बरबड़े बिना देर करते हुए पुलिस बल लेकर तुरंत मौके के लिए रवाना हो गये। घटनास्थल पहुचते ही दरवाजे के अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस ने पहले दरवाजे को तोड़ा फिर अंदर फांसी पर लटकी महिला को तत्काल प्रभाव से नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को खतरे से बाहर बताया अभी महिला का उपचार शासकीय अस्पताल में जारी है। महिला के आत्महत्या करने के प्रयास का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। संपूर्ण घटना क्रम में पुलिस  का कार्य सराहनीय है पुलिस ने आज एक बच्चे को उसकी मां से बिछड़ने से बचा लिया।

error: Content is protected !!