निर्माता करण जौहर और निर्देशक अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में बेहतर संवाद, खूबसूरत सेट और पुराने और नए कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है। ये कहें कि इस फिल्म का हर किरदार अपने रिश्ते का कर्ज चुकाता नजर आता है, क्योंकि इसका एक बेहतरीन संवाद है कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, उन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है फिल्म का यह संवाद इसकी कहानी के निचोड़ का बयां करता है।
फिल्म की कहानी 1940 के दशक की कथा पर आधारित है।
आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर सोनाक्षी सिन्हा जैसे नए कलाकारों ने इसमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है तो माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकारों की अदायगी भी फिल्म को मजबूती प्रदान करती है।
शहर के सिनेफ्लेक्स गोल्डमार्क में कलंक मूवी का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यह मूवी दोपहर 12, 3, 6 और 9 बजे के शो के अलावा दोपहर 3:30, शाम 6:30 के अलावा 9:30 बजे के शो केसरी फिल्म प्रदर्शित है। दोपहर 12:30 के शो में फिल्म रॉ का प्रदर्शन हो रहा है।