इटारसी। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल इटारसी की टीम ने सेंट्रल जोनल स्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। गाजियाबाद में आयोजित में हुई प्रतियोगिता से लौटने पर स्टेशन पर उनका प्राचार्य सिस्टर संध्या, पालकों एवं शिक्षकों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
ज्ञात रहे कि सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की बैंड टीम गत 12 दिसंबर को दोपहर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने गाजियाबाद में आयोजित सेंट्रल जोनल लेबल की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली रवाना हुई थी। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोच अरविंद ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व शाला की बैंड छात्र, छात्राओं के दल ने होशंगाबाद में आयोजित जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद भोपाल में आयोजित स्टेट लेबल प्रतियोगिता में छात्रों के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही थी। इसके पश्चात छात्रों का दल सेंट्रल जोनल स्तर की बैंड प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने गाजियाबाद गया था, जिसमें उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 5 स्टेट की छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और दिल्ली की टीमें शामिल थी। छात्रों के दल के आज सुबह वापस लौटने पर शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या सहित स्टाफ के शिक्षकों एवं पालकों ने छात्रों उनके कोच अरविंद ठाकुर, रूबिन फेलिक्स तथा पवन सर का फूल मालाओं से स्वागत किया। छात्रों का स्कूल प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया। शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या सहित समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बैंड प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे छात्रों का स्वागत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com