बनखेड़ी। सर्व ब्राह्मण समाज बनखेड़ी द्वारा ब्राह्मण समाज की आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर प्रातः 8:00 बजे राम जानकी मंदिर पुराना बाजार में भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया। पूजन में समस्त विप्र बंधु उपस्थित हुए एवं 9 मई को निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की रणनीति तैयार की गई।
भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा 9 मई को शाम 4:00 बजे पांडे कॉलोनी से प्रारंभ होकर बनखेड़ी के मुख्य मार्गों से होते हुए मदन मोहन जी की हवेली पर समापन होगा। मंचीय कार्यक्रम पिपरिया रोड स्थित लक्ष्मी नारायण पैलेस किया जाएगा। मंची कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था भी लक्ष्मी नारायण पैलेस में की गई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भगवान परशुराम जी का किया पूजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com