साईंखेड़ा। जिला नरसिंहपुर की तहसील साईंखेड़ा में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा जिला स्तरीय विप्र समागम एवं भगवान परशुराम का अवतरण दिवस मनाया गया जिसमें बहुत संख्या में आसपास के क्षेत्र से ब्राह्मण सम्मिलित हुए। भगवान परशुराम की शोभायात्रा आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल गाडरवारा रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सेंट्रल पब्लिक अकैडमी झिकोली रोड पहुंची। शोभायात्रा में एक रथ पर भगवान श्री राम जानकी एवं लक्ष्मण जी, दूसरे रथ पर भगवान परशुराम जी और तीसरे रथ पर श्री श्री 1008 संतश्री चंद्र मोहन दास जी महाराज विराजमान हुए। शोभायात्रा बहुत विशाल रूप में घोड़ा, डीजे, बैंड बाजे, के साथ पूरा नगर जय परशुराम के नारे से गूंज उठा।
पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाओं ने पीली साड़ी में शोभायात्रा नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा समापन के पश्चात मंच कार्यक्रम का भी आयोजन सर्व ब्राह्मण सभा साईं खेड़ा द्वारा किया गया। मंच पर श्री राम लखन, जानकी एवं भगवान परशुराम की झांकी तैयार की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, गाडरवारा क्षेत्र पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, गाडरवारा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश पाठक उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भगवान परशुराम जी की निकली शोभायात्रा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com