भगवान भोलेनाथ का सामूहिक संगीतमय रुद्राभिषेक किया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सावन (Sawan) और पुरुषोत्तम मास (Purushottam Mass) के शुभ अवसर पर भोलेनाथ (Bholenath) सामूहिक संगीतमय रुद्राभिषेक एवं रामचरित्र मानस का प्रवचन पं. मानस दुबे (Pt. Manas Dubey) के आचार्यत्व में आयोजित किया है।

समिति के नरेंद्र पटेल (Narendra Patel) और सतीश बिल्लौरे (Satish Billaure) ने बताया कि सावन शुक्ल पंचमी की विशेष दिवस रविवार को यह आयोजन राजेश्वरी गार्डन में किया गया। व्याख्यान के दौरान मानस पीयूष के अंतर्गत महाकाल भगवान के गणो का वर्णन किया, देवेंद्र सारथी के संगीत में भजन में श्रद्धालु अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए। भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने शहर के गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!