इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज यहां जयस्तंभ चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। पार्टी के मध्य प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीजेपी (BJP) इटारसी मंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) का पुतला दहन किया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नीरज जैन ने कहा कि कमलनाथ ने यूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आयात शुल्क में भारी छूट दी थी जिसके परिणाम स्वरूप भारत के लघु एवं कुटीर उद्योग को बहुत भारी नुकसान हुआ और कांग्रेस को चीन ने बड़ा आर्थिक लाभ पहुंचाया।
इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, महामंत्री ऋषि दुबे, मुकेश मैना, पंकज चौरे, देवेंद्र पटेल, राजा तिवारी, दिलीप पटेल, राहुल चौरे, शैलेष मंटू ओसवाल, राकेश जाधव, रंजीत चावला, शैलेन्द्र दुबे, धनपाल पटेल, पार्थ राजपूत, गोपाल शर्मा, गौरीशंकर चौरे, रोहित वैसकर, वीरेंद्र मथुरिया, सुदन पटेल, शुभम ठाकुर, बेअंत बंजारा, अनमोल डागर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्टी कार्यालय के सामने पुतला दहन
होशंगाबाद बीजेपी (Hoshanbad BJP) नगर मंडल ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय के सामने तत्कालीन वाणिज्य मंत्री एवं मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) का पुतला दहन (Mannequin combustion) किया गया। इस दौरान कमलनाथ (kamalnath) के खिलाफ नारेबाजी (Sloganeering) भी की। पूर्व खनिज निगम अध्यक्ष शिव चौबे ने कहा कि कमलनाथ ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके चीन को लाभ पहुंचाया जिससे देश के कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार चौपट हुए हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ानी ने भी संबोधित किया। इस पुतला दहन में कार्यालय प्रभारी शंभु सोनकिया, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, माया नारोलिया, प्रसन्ना हर्णे, सुनील राठौर, विवेक गौर, नीरज बरगले, विकास नारोलिया, गोलू तिवारी, लोकेश तिवारी, मनीष परदेशी, वंदना शर्मा, रजनी यादव, वंदना दुबे, सिम्मी पटेल, जयबाला निगम, चरणजीत सिंह, अभय वर्मा, राहुल पटवा, सत्या चौहान, प्रदीप यादव, अर्पित मालवीय, वीपी सोनी, सुंदरम अग्रवाल, महेश शर्मा, आशीष वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।