भाजपा प्रत्याशी : ग्रामीण क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों पालनपुर, हासलपुर, पलासडोह, रंढाल में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र की महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों से जन आशीर्वाद मांगा। श्री शर्मा के क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पार्टी प्रत्याशी का तिलक लगाकर स्वागत किया। जनसंपर्क में श्री शर्मा के साथ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आशुतोषशरण तिवारी, वरिष्ठ नेता चंदन सिंह परिहार, विजयराम मीना, पीयूष शर्मा, मल्लू यादव, रामदास मीना, मंडी अध्यक्ष जानकी मीना, जीवन सिंह, राकेश रामेश्वर मीना सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का आव्हान किया।
इधर इटारसी में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पंजाबी मोहल्ला वार्ड 22 एवं 23 के अलावा बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया। सौरभ पालीवाल ने वार्ड 34 के अलावा ग्राम ग्वाड़ी में, भाजपा नगर मंडल ने वार्ड 1,3,4, युवा मोर्चा ने वार्ड 18,19 और 20, महिला मोर्चा ने नयायार्ड, इंदिरानगर, साईं नगर कालोनी में जनसंपर्क किया।

error: Content is protected !!