होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास की मौजूदगी में सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में मतदान कर्मियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।
जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: सिवनीमालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर एवं पिपरिया के 1170 मतदान केन्द्रों के लिए 6 हजार 61 मतदान कर्मियों को विधानसभावार रैण्डमाइज किया गया। जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदाताओं के लिए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल 1174 मतदान केन्द्र हैं। मतदान कर्मियों के रिजर्व दल सहित 1419 पीठासीन अधिकारी, 1445 मतदान अधिकारी क्रमांक एक, 1569 मतदान अधिकारी क्रमांक दो और 1639 मतदान अधिकारी क्रमांक तीन को मिलाकर 6061 कर्मियों की ड्यूटी का रेण्डमाइजेशन हुआ। गौरतलब है कि जिले में कुल 38 पिंक बूथ हैं, यहां मतदान कर्मी सहित सुरक्षा कर्मी भी महिलायें होंगी। विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद में 11 तथा शेष तीन विधानसभा सिवनीमालवा, सोहागपुर व पिपरिया में 9-9 पिंक बूथ बनाये गये हैं।
रेण्डमाइजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक राजीवचंद्र जोशी, श्रीमती पीए शोभा, कुमार राजीव रंजन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केडी त्रिपाठी, रिटर्निंग अधिकारी होशंगाबाद वृंदावन सिंह, पिपरिया आदित्य रिछारिया, सोहागपुर ब्राजेश सक्सेना और सिवनीमालवा आरएस राय मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन का प्रस्तुतीकरण जिला सूचना अधिकारी मनीष गुणवान ने आयोग के निर्देशानुसार किया। इस मौके पर चुनाव सुपरवाइजर कैलाश दुबे, संदीप चोरसिया, आनंद झैरवार, तरूण आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदान कर्मियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न
For Feedback - info[@]narmadanchal.com