इटारसी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत होशंगाबाद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जैसे मतदान दिवस 6 मई को मतदान हेतु आने वाली ऐसी महिला मतदाता जो छोटे बच्चों को लेकर मतदान केन्द्र पर आएंगी, उनके बच्चों की देखरेख हेतु मतदान केन्द्र परिसर में शिशु गृह बनाए जा रहे हैं।
तत्संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं। जारी आदेशानुसार परियोजना अधिकारी श्रीमती शाहीन खान के मार्गदर्शन में बूथ क्रमांक 234, 235, 236, 237 रेलवे इंस्टीट्यूट वार्ड 33 में कार्यकर्ता रीता गौर, दीक्षा कटारे, कीर्ति श्रीवास, सहायिका भागवति राजपूत व कमलप्रभा द्वारा शिशु गृह बनाया गया। पर्यवेक्षक कंचन सदेले ने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं एआरओ से समन्वय कर शिशु गृह का संचालन सुनिश्चित कराऐंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मतदान केन्द्र परिसर में बनाए शिशु गृह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com