इटारसी। आज महादलित परिसंघ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना एवं नारायण धौलपुरिया प्रदेश संगठन मंत्री दवारा गत दिनों हुए माखन नगर (बाबई ) में कोरोना योद्धा स्वछता सैनिकों के साथ अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर कलेक्टर धनंजय सिंह भदोरिया से मिले। कलेक्टर ने मामला अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जीपी माली को सौपते हुए इसकी जाँच के आदेश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना कहा की एक और तो हम स्वछता सेनिको को माला पहना रहे है और दूसरी और उनके साथ दुर्व्यव्हार किया जा रहा है। उन्होंने समस्या बताते हुए कहा की 3 माह से पेमेंट 16, 17 में आती, जिससे आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। माखन नगर से 3 सफाई मुक्कदम को हटाया गया है। इस महादलित वर्ग के 3 मुकदमो को तत्काल पुनः अपने पद पर लाया जाये। सुनील कटारिया स्वछता सैनिक को काम से बंद किया था उसे भी तत्काल काम पर रखा जाये। अगर सीएमओ पर जल्द वैधानिक कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह मामला एससी/एसटी एक्ट में थाने दर्ज करवाया जायेगा। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी 3 सफाई मुक्कदमो को वापस अपने पद पर लाया जाये एवं सुनील कटारिया को तुरंत काम पर ले, आदेश दिया। ज्ञापन देते समय सुमित चावरे, अनिल धौलपुरिया, जयदीप, धीरज कल्याने, विजय पथरोल आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
महादलित परिसंघ ने सौपा ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com