महाशिवरात्रि मेला : मेले के दौरान हो चुकी है 2 मौतें

Post by: Manju Thakur

कमिश्नर, कलेक्टर एवं एसपी ने किया महादेव मेले का स्थल निरीक्षण
होशंगाबाद। पचमढ़ी में आज महाशिवरात्रि के दिन नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, कलेक्टर धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महादेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने संयुक्त रूप से मेला स्थल का भ्रमण कर मेले की व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया और मेला ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं के मेले में प्रवेश से लेकर दर्शन और निकासी तक की गई सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम रखने हेतु सेक्टरों में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मेले में भोजन, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा बल, उद्घोषणा व्यवस्था, आपातकालीन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महाशिवरात्रि पर्व पर कमिश्नर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़ा महादेव में विधिवत पूजा अर्चना की। एडीएम केडी त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मेला व्यवस्था को देखा।
महादेव मेला में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के उद्देश्य से कुल 11 सेक्टरों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है। महादेव मेले में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता हेतु स्वास्थ्य केन्द्र, कंट्रोल रूम एवं भोजन में अपमिश्रण से बचाव हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमले द्वारा निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। मेले में परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाएं चाक चौंबंद रखी जा रही है।

मेले के दौरान हो चुकी है 2 मौतें
पचमढ़ी में लगे महाशिवरात्रि मेले के दौरान अब तक 2 मौतें हो चुकी हैं। यह दोनों ही मौतें हृदय गति रुक जाने से हुई हैं। थाना पचमढ़ी के अनुसार 17 फरवरी को लालबाग छिंदवाड़ा निवासी प्रेम कुमार नामदेव पिता परसराम नामदेव, 50 वर्ष और 21 फरवरी को गजानन कालपांडे पिता यादवराव कालपांडे, 50 वर्ष, निवासी बजरंग नगर अमरावती की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!