हरदा। आज सुबह करीब 8 बजे ग्राम पलासनेर में रामदुलारी बाई पति मूलचंद पवार 75 साल को उसके लड़के उमेश पिता मूलचंद पवार उम्र 42 साल ने घर के आंगन में दरांती मारकर मौत के घाट उतारा दिया। मां-बेटे में गांव में घूमने जाने व खर्चे के लिए रुपए पैसों की बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उमेश ने अपनी मां रामदुलारी बाई को नीचे पड़ी हुई दरांती उठाकर सिर में मार दिया व सिर दीवार में टकरा दिया और मौके से भाग गया। रामदुलारी बाई को घायल अवस्था में उसका बड़ा बेटा कैलाश शासकीय अस्पताल हरदा लाया जहां इलाज के दौरान राम दुलारी बाई की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल एसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी को जानकारी दी और शासकीय अस्पताल पहुंचकर मौके पर आरोपी उमेश पिता मूलचंद पवार के विरुद्ध अपराध धारा 302 ,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मौके की कार्रवाई कर आरोपी की तलाश कर ग्राम पलासनेर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दरांती जब्त की। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया जिसे कोर्ट में पेश किया। संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर उप निरीक्षक सुरेखा निमोदा, एएसआई बुद्ध सिंह मर्सकोले, प्रधान आरक्षक राजेश रघुवंशी, आरक्षक चालक राजेश बमरेले का विशेष योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या
For Feedback - info[@]narmadanchal.com