होशंगाबाद। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा 9 नवम्बर, शुक्रवार को एनईएस महाविद्यालय में गजानन माधव मुक्ति बोध स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक किशोर करैया ने बताया कि स्मृति समारोह के अंतर्गत विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं की निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा शाम 4 बजे वरिष्ठ साहित्यिकार डॉ. राधावल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में मुक्तिबोध की सामाजिक चेतना विषय पर डॉ. रामेश्वरम तिवारी के व्याख्यान होंगे। श्री करैया ने क्षेत्र के सभी साहित्य प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मुक्तिबोध स्मृति समारोह 9 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com