इटारसी। भारतीय जनता पार्टी की नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने आज मुस्कान संस्था इटारसी में आकर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को जल बचाने और पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती शुक्ला ने बच्चों से कहा कि जल ही जीवन है, जल बचाकर हम मानवता के प्रति काम कर सकते हैं वहीं पौधरोपण करके प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल होने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, भाजपा उपाध्याय शैलेंद्र दुबे, राजा जुनेजा एवं राहुल बनर्जी के साथ मुस्कान स्टाफ उपस्थित था।