होशंगाबाद। नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान मेरा नगर मेरा तीर्थ के अतंर्गत नगर चौपाल में आज मंगलभवन मालाखेड़ी में वार्ड 10,11,12,13 के लोगों की समस्या पार्षद जमना बाबरिया की उपस्तिथि सुनी और निराकरण किया। चौपाल के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 14 नए फार्म दिये तथा वार्ड वासियों ने पट्टे के लिये नपाध्यक्ष से चर्चा की। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने पट्टे की मांग करने वालों को बताया कि पट्टे कलेक्टर से चर्चा कर उन्हे पट्टे की समस्याबतायी है, शीघ्र ही इसका निराकरण हो जाएगा।
चौपाल में पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, नाली की समस्या भी आयी जिन्हें निराकरण करने नपा अधिकारियों को निर्देश दिए। मंगलभवन हाउसिंग बोर्ड में वार्ड 13,14, 15,18 में पार्षद पंकज पांडे, प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता, सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, रमेश वर्मा ने समस्या सुनीं। वार्ड 14 की सरिता ने छोटी पहाडिय़ा क्षेत्र में लाइट, सड़क एवं पट्टे की लिखित रूप से मांग रखी साथ ही पट्टे की मांग रखी, जीएन लटूरिया ने सफाई एवं सड़क की मांग, राम-हनुमान मंदिर क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र में नाली, सड़क की मांग रखी। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने स्थल का निरीक्षण कर संबंधित वार्ड प्रभारी को समस्या दूर करने के निर्देश दिये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मेरा नगर, मेरा तीर्थ अभियान अंतर्गत नगर चौपाल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com