दो लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला
होशंगाबाद । कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने परिवहन उडनदस्ते की टीम के हरदा बायपास पर चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने बसों की चेकिंग की और यात्रियों से पूछताछ की । यात्रियों ने किराए के संबध में बताया तो आरटीओ ने बस कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई और यात्रियों से लिये गये अधिक पैसे वापस कराये । आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने बताया कि 48 वाहनों को चेक किया गया है जिसमें 2,15,000/ रूपये का राजस्व वसूला गया । वहीं 15 वाहनों पर चालानी कारवाई कर 18000/ रूपये का समझौते शुल्क वसूला गया। इसके अलावा 1,97,000/ रूपये मोटरयान शुल्क वसूला गया । आरटीओ की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।