इटारसी। जय राजपूत समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित राजपूत समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन सरला मंगल भवन में हुआ। आयोजन का प्रारम्भ सुबह १० बजे श्री गणेश व श्री सरस्वती वंदना से की। इसके पश्चातत अतिथियों सहित उपस्थित सजातियों बंधुओ ने क्षत्रिय वंश के गौरव श्री महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। इस मौके पर राजपूत समाज की वेबसाइट का शुभारंभ करणी सेना की महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनजीत सिंह व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर आये विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा जी ने राजपूत समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। परिचय सम्मेलन में किसी ने व्यवसाय तो किसी ने नौकरी पेशा को अपना जीवनसाथी चुनने की बात कही वही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात समाज के वरिष्ठजनों ने परिचय सम्मलेन के माध्यम से उठाई। सम्मेलन में रंगीन पत्रिका परिणय चयनिका का विमोचन आराध्या से कराया गया।
राजपूत रत्न भोपाल के सी.ए. मुकेश सिंह राजपूत को प्रदान किया गया। मंजरी सिंह राजपूत, डॉक्टर मयंक सिंह ठाकुर, सपना ठाकुर, हर्षिता सिंह तोमर का सम्मान ठाकुर भरत सिंह द्वारा किया गया। परिचय सम्मलेन में हरदा, पिपरिया, जबलपुर, बेतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा ,गंजबासौदा, गाडरवारा, सागर, बुरहानपुर, इंदौर करेली, अकोला, सूरत, नंदुरबार, मैहर सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये अभिभावको सहित युवक-युवती ने परिचय दिया।
इस मौके पर दीपक सिंह चौहान, सरवन सिंह राजपूत, विनोद सिंह, गुलाब सिंह, देवेश सिंह तोमर, उमेश सिंह, मनोज सिंह सिकरवार, नितेश सिंह सिकरवार, कमल सिंह ठाकुर, आदित्य ठाकुर, रंजीत सिंह राजपूत, जागृति ठाकुर, गौरी तोमर, रणवीर सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह राजपूत (कल्लू भैया), नारायण सिंह ठाकुर, नवाब सिंह ठाकुर, विजय सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, बाबू सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। मंच संचालन करते हुए समिति के मनीष ठाकुर, अजय सिंह राजपूत व संयोजक संजय सिंह राजपूत में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।