इटारसी। यहां से बुदनी अपडाउन (Up-Down) करने वाली एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले एक बस कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत (Custody) में ले लिया है। इस कंडक्टर(Conductor) ने आज युवती के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, जबकि रोज बस में उसे परेशान करता रहता था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
नई गरीबी लाइन निवासी युवती ने पुलिस को की शिकायत में बताया है कि वह ट्राइडेंट कंपनी बुदनी में आपरेटर का काम करती है जो इटारसी (Itarsi) से होशंगाबाद (Hoshangabad) के बीच कंचन बस से अप-डाउन (Up-Down) करती है। बस का कंडक्टर दीपक चौरे (Deepak Chaurey) उस पर गलत नीयत रखता है और अश्लील बातें कहता रहता था। उसकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई कि वह आज युवती के घर तक आ पहुंचा और उसकी बहन और बेटी के सामने ही छेड़छाड़ की। सुबह करीब 9 बजे वह घर आया, तब उसके बेटी और बहन घर पर थी। पीछे का दरवाजा जोर से खटखटाया तो उसने स्वयं जाकर दरवाजा खोला। दीपक ने उसे धक्का देते हुए घर के भीतर दाखिल हो गया और हाथ पकड़कर गलत नीयत से खींचने लगा। जब वह चिल्लाई तो दीपक वहां से भाग निकला। जाते वक्त उसने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354, 354 (क), 509, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया है। प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर आम्रपाली डहाट (S.I. Amrapali Dahat)कर रही हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवती को छेडऩे वाला बस कंडक्टर (Bus conductor) हिरासत (Custody) में


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com