इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के 1 जुलाई को आयोजित होने वाले युवा संकल्प अभियान विशाल वाहन रैली की तैयारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सोहागपुर के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह और होशंगाबाद नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित और जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रांशु राने, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र सलूजा, जिला महामंत्री नितिन कुमार सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष धर्म, जिला मंत्री गजेंद्र राजपूत, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित ने जिला कार्यालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से योजना पर चर्चा की।