इटारसी। पूर्व उपप्रधानमंत्री और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 31 अक्टूबर को सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य और नेता शामिल होंगे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के लिए भाजपायी सुबह न्यास कालोनी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सतराहा पर एकत्र होंगे। सुबह 9 बजे यहां से एकता के लिए दौड़ शुरु होगी जो पुराना बस स्टैंड, तेरहवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर जयस्तंभ पर संपन्न होगी। जयस्तंभ पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। श्री चौधरी ने भाजपा के सभी संगठनों के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल सतराहा पर पहुंचने का अनुरोध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com