अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया आयोजन
इटारसी। दशहरा पर्व पर राजपूत समाज ने शस्त्र पूजा की। शस्त्र पूजा का आयोजन श्री हनुमाधान मंदिर परिसर में किया गया था। राजपूत समाज इटारसी ने विजय दशमी पर राजपूती परंपरागत तारीके से शस्त्र पूजन एवं माता रानी की आराधना हनुमान धाम मंदिर में की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज सिंह राजपूत, लखन सिंह बैस, कृष्ण गोपाल सिंह राजपूत, जसवंत सिंह बैस, कमल सिंह सोलंकी, प्रकाश राजपूत, परेश सिंह सिकरवार, मोती सिंह राजपूत, सचिन सिंह बैस, धर्मेश सोलंकी, नितिन राजपूत, संतोष राजपूत, सचिन राजपूत, राज तोमर, दीपक सेंगर, सौरभ राजपूत, तीरथ राजपूत, राम राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, शिवा राजपूत, रोहित सिसोदिया, करण राजपूत, अंकित राजपूत, श्रवण भदौरिया, तपन सिंह चौहान, अभि सिंह बैस, रवि सिंह पंवार एवं बड़ी संख्या में छत्राणी उपस्थित रहीं।
किया अश्व पूजन एवं शस्त्र पूजन
विजयदशमी के पावन पर्व पर जय राजपूत समाज सेवा समिति द्वारा सरला मंगल भवन सूरजगंज में मां भगवती की आरती के पश्चात विधि विधान से अश्व पूजन एवं शस्त्र पूजन किया गया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य ठाकुर कमल सिंह राठौड़ ने कहा कि यह आवश्यक है कि राजपूत समाज अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं को जाने और समझे अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं का सम्मान करे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत ने कहा की अश्व और क्षत्रियों के बीच है श्रद्धा, स्नेह और लगाव का रूहानी रिश्ता स्वामी-रक्षा में चेतक ही नहीं, असंख्य अश्व बलिदान हुए। समाज को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपने छोटे बच्चों को भी लाना चाहिए । ताकि उन्हें राजपूताना संस्कृति का व परंपराओं का ज्ञान हो पाये। इस मौके पर यशवंत सिंह, नगेंद्र सिंह सिकरवार, रंजीत सिंह राजपूत, मनोज सिंह, मनीष ठाकुर, गोपल सिंह राजपूत, गोपल सिंह पटेल, हरिशकर सिंह बैस, हरि सिंह देवडा, जय सिंह राजपूत, अनिकेत सिंह राजपूत, नितेश सिंह राजपूत, हरीशंकर बेस, मोहन सिंह ठाकुर, कीरत सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, विजय सिंह राजपूत, संजय सिंह राजपूत एवं अन्य सामाजिक जन एवं महिलाऐं उपस्थित रही।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया आयोजन
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शस्त्र पूजन का आयोजन पंचवटी हनुमान जी के मंदिर चामुंडा चौराहा पर किया गया। जिसमें विभाग में सचिव ओम प्रकाश राणा, विभाग सचिव संजय सोनिया, नगर अध्यक्ष रिंकू रेकवार, जिला सदस्य गौरव बाथम, नगर महासचिव संदीप सराठे, राष्ट्रीय बजरंग दल महासचिव शुभम कशयप, सचिव अजय तोमर, नगर उपाध्यक्ष रतन राजपूत, उपाध्यक्ष राधे व्यास छात्र परिषद अध्यक्ष प्रिंस साहू, कार्यकर्ता अमन चोरे, मोहित राजपूत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।